CG – डीएसपी कल्पना वर्मा को दिल देने वाले कारोबारी को लेकर बड़ा खुलासा! कई लोगों के साथ कर चुका है ये खतरनाक काम, कारोबारी के उतारे कपड़े, जमकर हुई पिटाई……

रायपुर। डीएसपी कल्पना वर्मा के साथ रिलेशनशिप की बात और उन्हें करोड़ों रुपए देने का आरोप लगाकर चर्चा में आए दीपक टंडन को लेकए नया अपडेट है। टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी के कुछ नए मामले सामने आए हैं। लोगों ने अब दीपक पर आरोप लगाया है कि उसने रुपए लेकर धोखा दिया। कोरबा और रायपुर के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आई है।
डीएसपी को दिल देने वाले दीपक टंडन के खिलाफ हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। जैसे ही रायपुर के होटल कारोबारी दीपक ने डीएसपी कल्पना वर्मा से अपने ताल्लुकात का खुलासा किया, वो चर्चा में आया। उसने दावा किया कि उसने ज्वेलरी, कैश और गाड़ी कुलमिलाकर दो करोड़ डीएसपी को दिए और बदले में धोखा मिला। अब ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें दावा किया गया है कि लोगों के साथ पहले दीपक इसी तरह धोखा कर चुका है। किसी से कोयला बेचने किसी से प्रॉपर्टी तो किसी का कोई काम करवाने के नाम पर लाखों रुपए लिए और फिर ठेंगा दिखा दिया। वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, इसमें कुछ लोगों ने कपड़े उतारकर दीपक को पीटा है। बताया जा रहा है जिन लोगों ने इसे पीटा उनके भी रुपए दीपक ने हड़प लिए थे।
दीपक को जानने वाले लोग बताते है कि ये वीडियो चंद वर्षों पहले का है और जो लोग उसके साथ मारपीट कर रहे है उससे दीपक टंडन ने लाखों रुपए की ठगी जमीन के नाम पर की और जब वे पैसे मांगने पहुंचे तो गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद मामला बिगड़ा और उन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और जमकर पिटाई की। हालांकि इस मामले में ये स्पष्ट नहीं हो सकता है कि अपने साथ हुई इस घटना के बाद दीपक टंडन ने थाने में कोई शिकायत की थी या नहीं। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर और वीडियो में लोगों ने दीपक टंडन के कपड़े तक उतरवा दिए, ये पूरी घटना दीपक टंडन की ही होटल वेलकम श्री की बताई जा रही है।



