छत्तीसगढ़
CG – चाकूबाजी से फिर दहली न्यायधानी, इस वजह से आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ज्वालीनाला पुल के पास का है। दरअसल, मोबाइल लेनदेन को लेकर आरोपी और युवक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्तपता में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।