CG – स्कूल में प्रार्थना के दौरान अचानक एक-एक कर बच्चे चक्कर खाकर जमीन पर गिरे, फिर जो हुआ…..स्कूल में डर और दहशत का माहौल……

खैरागढ़। जिले के करमतरा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान एक-एक कर बच्चे चक्कर खाकर जमीन पर गिरने लगे। शिक्षक और स्टाफ समझ ही नहीं पाए कि अचानक बच्चों के साथ क्या हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने से पहले पहुंचे कुछ बच्चों ने परिसर और आसपास उगे रतनजोत के जहरीले पौधे का फल खा लिया था। बच्चों को इसके खतरनाक होने का कोई अंदाज़ा नहीं था, लेकिन प्रार्थना सभा के दौरान अचानक ज़हर का असर सामने आया और बच्चे एक-एक कर चक्कर खाकर जमीन पर गिरने लगे। कुछ ही मिनटों में स्कूल का माहौल डर और दहशत में बदल गया। शिक्षक और स्टाफ हालात को संभालने में जुट गए।
स्थिति बिगड़ती देख सभी 16 से 17 प्रभावित बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालबांधा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार चार बच्चों पर ज़हर का असर अधिक है, जबकि बाकी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए खैरागढ़ रेफर किया जा रहा है।



