छत्तीसगढ़

CG – शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, प्रधानपाठक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज…..

खैरागढ़। शराब के नशे में स्कूल आने वाले प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी पर आखिरकार शिक्षा विभाग ने कार्रवाई कर दी है। खैरागढ़ कलेक्टर इंद्रजीत चन्द्रवाल के दखल के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानपाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

15 जुलाई को खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम देवरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। ग्रामीणों की शिकायत पर बीईओ खैरागढ़ की जांच टीम ने मौके पर शराब सेवन की पुष्टि कर दी थी, जिसके बाद प्रधानपाठक को डायल 112 की मदद से खैरागढ़ थाने लाया गया।

मामले में कलेक्टर के दखल और सख्ती के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी को निलंबित कर दिया। जारी आदेश में निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खैरागढ़ निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Related Articles

Back to top button