CG – पामगढ़ में रावत नाच महोत्सव 17 को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव पढ़े पूरी ख़बर
पामगढ़//जांजगीर चाँम्पा जिले के पामगढ़ में इस वर्ष दूसरी बार “रावत नाच महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन यादव समाज पामगढ़ के तत्वावधान में आगामी 17 नवम्बर, दिन सोमवार को संपन्न होगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे।
रावत नाच महोत्सव का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित व प्रोत्साहित करना है। इस दौरान विभिन्न दलों द्वारा पारंपरिक रावत नाच, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जो समाज की समृद्ध विरासत का प्रतीक होंगी।
यादव समाज पामगढ़ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन समाजिक एकता, संस्कृति संरक्षण और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनेगा। उन्होंने सभी समाजजनों और नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।




