CG – कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग के अथक प्रयास से पीएचडी उपाधि प्राप्त शिक्षक (एलबी) को दो अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ…

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग के अथक प्रयास से पीएचडी उपाधि प्राप्त शिक्षक (एलबी) को दो अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग के लगातार दो माह के प्रयास से तथा फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के विशेष पहल से आखिरकार पीएचडी उपाधि प्राप्त शिक्षक (एलबी) को दो अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर ने दे दिया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव व जिला संयोजक कांकेर प्रमोद तिवारी, वाहन चालक संघ के प्रांत अध्यक्ष राजेंद्र पांडे के नेतृत्व में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बस्तर संभाग जगदलपुर से भेंट कर बी एड महाविद्यालय कांकेर में कार्यरत डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा, व्यायाम शिक्षक (एलबी) व कोच जो की स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षक (पंचायत नगरीय निकाय) से शिक्षक (एलबी) संवर्ग में वर्ष 2018 में संविलियन के पूर्व पीएचडी उपाधि प्राप्त किए थे। शासन के निर्देशानुसार पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के एवज में दो अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ संबंधित शिक्षक को दिया जाना है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा, व्यायाम शिक्षक (एलबी) संविलियन के पूर्व पीएचडी उपाधि प्राप्त किए थे, इस कारण उन्हें दो वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने का स्पष्ट आदेश नहीं था और इस संबंध में फेडरेशन बस्तर संभाग के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री कमलेश रायस्त के साथ कई बार भेंट किया गया जिन्होंने इस संबंध में वित्त विभाग से मार्गदर्शन भी मांगा तथा छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश क्रमांक/एफ/ 2025 _4_00404 दिनांक 24 3.2025 के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षक (पंचायत नगरीय निकाय) से शिक्षक (एलबी) संवर्ग में संविलियन हुए शिक्षकों के एचडी हेतु दो अग्रिम वेतन वृद्धि संविलियन तिथि अर्थात वर्ष 2018 से दिया जाएगा।आदेश जारी हुआ।
इस आदेश को जारी करने में पूर्णतः सहयोग देने संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री कमलेश रायस्त का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग ने आभार व्यक्त किया है।