छत्तीसगढ़
CG कर्मचारी सस्पेंड : इस मामले में लापरवाही बरतने पर जिला चिकित्सालय की महिला कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित,आदेश जारी
स्वास्थ्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली लिपिक को निलंबित किया गया है।

जीपीएम। स्वास्थ्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली लिपिक को निलंबित किया गया है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 रुहामा सिंह को सिकल सेल और जन्म मृत्यु संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने पर अनियमितता और अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया है।
जिला चिकित्साल जीपीएम में रुहामा सिंह सहायक ग्रेड–3 के पद पर पदस्थ थीं। उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जन्म मृत्यु संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने,अनियमितता एवं कदाचरण के चलते निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पेंड्रा रोड नियत किया गया।