CG – कर्मचारी संघ की बैठक में सक्रिय सदस्यता बढ़ाने और मजदूर दिवस के आयोजन पर चर्चा…

कर्मचारी संघ की बैठक में सक्रिय सदस्यता बढ़ाने और मजदूर दिवस के आयोजन पर चर्चा
जगदलपुर। कलेक्टरेट रोड जगदलपुर स्थित कार्यालय कर्मचारी भवन के सभागृह में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन में अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए जाने तथा 01मई को मजदूर दिवस के आयोजन पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त करने के बाद नए जुड़े सदस्यों का स्वागत किया उसके पश्चात उन्होंने तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के इतिहास तथा उसके संघर्षों के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताया तथा कहा कि अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य संगठन में जोड़ा जाएगा।
संगठन के संभागीय अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि उनके द्वारा संभाग के सभी जिलों के अध्यक्षों से चर्चा करते हुए संगठन की सदस्यता और संगठन में कर्मचारियों की भूमिका के बारे में कहा गया।
संघ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने बैठक में कहा कि संघ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर रहेगी और किसी भी आंदोलन प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे।
संघ के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित कर बताया कि सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य लगातार जारी है तथा पूर्व में संगठन के द्वारा चार सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते शीघ्र आंदोलन की बात कही ।
अंत में 01मई को मजदूर दिवस के आयोजन पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी मजदूर दिवस पर
शहीद स्मारक सीरहासार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौप जाएगा।
बैठक के अंत में नए सक्रिय सदस्यों को सक्रिय सदस्यता का कार्ड और संघ का कलेंडर भेंट किया गया।तत्पश्चात स्वल्पाहार के साथ बैठक का समापन किया गया। आज की संपन्न बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद वर्गीस के द्वारा किया गया।