छत्तीसगढ़

CG – कर्मचारी संघ ने प्राथमिक शाला के बच्चों को किया छाता वितरण, एवं स्कूल में लगाए गए पौधे…

कर्मचारी संघ ने प्राथमिक शाला के बच्चों को किया छाता वितरण, एवं स्कूल में लगाए गए पौधे

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बस्तर , के समस्त कर्मचारियों के द्वाराअपने वेलफेयर,कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड तोकपाल के प्राथमिक शाला बाज़ार पारा करजी ,प्राथमिक शाला रायकोट एवं दरभा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कोटवार पारा, प्राथमिक शाला बुडगीभाटा, तीरथगढ़ जैसे दूरस्थ वनांचल के गरीब बच्चे जिन्हें बरसात के दिनों में बिना छाता के स्कूल आने मे परेशानी होती थी, ऐसे बच्चों के दिक्कत को देखते हुए छाता वितरण एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए एक पेड माँ के नाम पौधा लगाने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ,सचिव अनिल प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज महापात्र, सदस्य जी.एल. यादव ,राजेंद्र पाण्डेय , अजय धीर, निलाप सिंह ठाकुर , बैजनाथ बघेल,घासीराम मौर्य, संकुल समन्वयक योगेश ध्रुव, दामोदर ठाकुर, नरेश कश्यप, पवन बहादुर ,पुरुषोत्तम बैस, कालीन्द्र सिंह ठाकुर ,रामसाय कश्यप ,कमलोचन कश्यप ,वीरेन्द्र मौर्य आदि कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button