CG – चोरी करने घर में घुसे चोर, पकड़े जाने के डर से इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार…..

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक शक्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाश चोरी करने गए थे। लेकिन डर की वजह से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 48 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये है पूरा मामला
मामला चंद्रपुर थाना के गिरगिरा गाँव की है। मृतक की पहचान ग्राम गिरगिरा निवासी हरिहर साहू के रूप में हुई है। मृतक मकान मालिक कमल कुमार साहू के घर की रखवाली का काम करता था। धारदार हथियार से वारकर उसकी जान लेली।
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गगन बाजपेई हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच में जुट गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। साथ ही मौके पर क्राइम सीन यूनिट और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ बुलाया गया। मामले की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तत्काल चार टीम का गठन किया।
जांच टीम को अलग-अलग क्षेत्रों पर जांच करने हेतु भेजा गया। आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। कई लोगों से पूछताछ एवं कई नंबरों की गहन जांच के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापा और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया।
चोरों ने की हत्या
आरोपी से पूछताछ करने पता चला आरोपी सचिन कुमार सहीस मालखरौदा के बीरभांठा चैक का रहने वाला है। उसके साथ दो साथी शंम्भू पटेल, और केके उर्फ राजेश नाग शामिल थे। तीनो चोरी करने के लिए मकान मालिक कमल कुमार साहू के घर गए हुए थे। लेकिन चौकीदार हरिहर साहू को पता चल जायेगा। लेकिन पकडे जाने के डर से उन्हों उसकी ह्त्या कर दी।
पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है। अन्य की तलाश जारी है। वहीँ, सख्ती और सूझबूझ से दो दिन में ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के चलते समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं नेतृत्व क्षमता में गठित विशेष टीम ने लगातार दो दिनों तक अथक परिश्रम किया। पुलिसकर्मियों की सतर्कता, तकनीकी शाखा का सहयोग और जाँच में अपनाई गई तार्किक रणनीति के परिणामस्वरूप हत्या के असली कारण और आरोपियों का पर्दाफाश हो सका।