CG – हंसिया लेकर घर में घुसा युवक, महिला को बोला – गला काट दूंगा, पड़ोसियों ने लुटेरे को दबोचा, फिर जो हुआ…..

जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा पुलिस ने लूट की नीयत से घर के अंदर घुसकर हँसिया से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी चेतन महंती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 351(3), 115(2), 309(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी दुर्ग जिले का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, कल्याणपुर निवासी राकेश दास महंत ने बताया कि उसकी माँ बरामदे में सो रही थीं। उसी दौरान आरोपी हँसिया लेकर उसकी माँ के गले में पहने मंगलसूत्र को लूटने की कोशिश कर रहा था। माँ के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जाग गए।
आरोपी ने हँसिया दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “गला काट दूँगा”, फिर धक्का देकर भागने लगा। लेकिन मोहल्लेवालों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी चेतन महंती के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।