CG – परीक्षा परिणाम एवं ओपन मीट : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा…

परीक्षा परिणाम एवं ओपन मीट
तोकापाल। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।
परीक्षा परिणाम घोषित करने के पूर्व प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक प्राचार्य ,शिक्षक ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पालकों के बीच चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में संस्था के वर्ष भर के क्रियाकलाप के बारे में अवगत कराया जाएगा इसके साथ ही शाला की उपलब्धियां भी बताए जाएंगे। आगामी शिक्षा सत्र के लिए उपस्थित सभी लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं।
ओपन मीट के पश्चात प्रातः 10:00 बजे से 10:45 के बीच सभी स्थानीय परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। इसमें प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि संस्था में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन से दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार बेहतर कार्य किया जाता है इसका परिणाम भी लगातार बेहतर आ रहा है। यहां के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रथम श्रेणी में उत्पन्न होने के साथ-साथ विशेष उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में भी यहां के विद्यार्थी चयनित होते हैं। शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार अभी भी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 5 मई 2025 है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी ओपन मीट में ज दी जाएगी। इस संबंध में कार्यालयीन समय में संस्था में संपर्क किया जा सकता है।
शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार स्वैच्छिक समर कैंप के लिए भी सभी के सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कोई भी विषय विशेषज्ञ कला, संस्कृति आदि के क्षेत्र में रुचि रखने वाले भी इस मीटिंग में सादर आमंत्रित हैं।