CG – नववर्ष पर मानवता की मिसाल : हरसंभव फाउंडेशन का संवेदनशील सेवा अभियान आज…

नववर्ष पर मानवता की मिसाल : हरसंभव फाउंडेशन का संवेदनशील सेवा अभियान आज
रायपुर। नववर्ष के अवसर पर मानवता, सेवा और संवेदना का संदेश देते हुए प्रदेश की जानी-मानी स्वयंसेवी संस्था हरसंभव फाउंडेशन द्वारा 4 जनवरी2026 को एम्स हॉस्पिटल, रायपुर मे विशाल भोजन भंडारा एवं कंबल एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एम्स हॉस्पिटल के गेट नंबर–4 के समीप आयोजित होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों के लिए संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया सबसे विशेष बात यह है कि इसमें फाउंडेशन के सभी सहयोगी स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसकर और कंबल एवं फल वितरित किए, जिससे सेवा भाव के साथ मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण है।

अस्पताल परिसर में आने वाले कैंसर मरीजों के परिजन, गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को इस सेवा का लाभ
ठंड से राहत देने का माध्यम बना नववर्ष की शुरुआत में सेवा दान पुण्य के इस संकल्प के माध्यम से संस्था एक बार फिर यह संदेश दे रही है कि सच्चा उत्सव वही है, जो जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाए।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी चंद्राकर पूनम शुक्ला डॉ.बबीता साहू डॉ. मुकेश शाह नीतू गुप्ता भारती शर्मा पदमा शर्मा कस्तूरी साहू सरिता झा नेहा संतोषवार पूनम मिश्रा तृप्ति सक्सेना मंजू मिश्रा मंजू इंग्ले शकील खान सुनीता सिंह अंजू अग्रवाल रेवती सिंह रागिनी सिंह वीणा रावत अर्चना शर्मा गीता कटारिया मनोरमा बाजपेई उर्मिला सोनी आदि सभी के सहयोग से भव्य भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।


