CG – सरायपाली में आबकारी विभाग की कार्यवाही 7 लीटर हाथ भट्टी शराब 200 किलोग्राम लाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सरायपाली क्षेत्र में 16 दिसम्बर को संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए तथा 7 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 200 किलोग्राम लाहन जप्त किया। 16 दिसम्बर को कार्रवाई के दौरान सरायपाली वृत्त के बाराडोली में आरोपी लक्ष्मण सिदार पिता दिलीप सिदार के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया। टीम ने मौके से 7 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब कीमत 1400 रु तथा 200 किलोग्राम महुआ लाहान कीमत 10000 बरामद किया। कार्रवाई में सराईपाली वृत्त के आबकारी उपनिरीक्षक मिर्ज़ा जफ़र बेग के साथ साकरा के उपनिरीक्षक हृदय कुमार तिरपुडे और अन्य स्टाफ शामिल थे।
आबकारी विभाग ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और परिवहन के विरूद्ध अभियान सतत जारी रहेगा तथा ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।




