छत्तीसगढ़

CG – महंगे शौक ने बनाया हत्यारा : युवकों ने पहले लूट की वारदात को दिया अंजाम, फिर चाकू गोदकर कर्मचारी की ले ली जान, ऐसे हुआ मामले का खुलासा……

रायपुर। खरोरा और तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या और लूट की दो बड़ी वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात की थी। पुलिस नेतीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला मामला राजधानी से सटे खरोरा थाना क्षेत्र का है। खरोरा–रायपुर मेन रोड पर ग्राम बरौंडा के पास स्थित किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने वारदात हुई। बुधवार रात तीन अज्ञात युवक ने चाकू निकालकर लूटपाट किया, फिर युवक की हत्या कर दी थी।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, मृतक शिवकुमार साहू जो कोदवा सासा, पलारी का रहने वाला था। वह आबकारी वेयरहाउस में काम करता था। शिवकुमार और उसके साथी समेत 11 किंग ढाबा खाना खाने आये थे। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ ढाबे के बाहर बैठकर शराब पी रहा था।

इसी बीच आरेंज रंग के KTM बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरे उनके पास आये। वो बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछने लगे फिर चाकू निकालकर लूटपाट करने लगे। वो शिव कुमार का मोबाइल फोन छीनने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने शिव कुमार के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। एक के बाद एक चाकू से हमला कर दिया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गयी।

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी ग्रामीण, एएसपी क्राइम, एसीसीयू प्रभारी सचिन सिंह समेत क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया। साथ ही आरोपी की तलाशी शुरू की गयी। घटनास्थल के लोगों से पूछताछ की गयी और सीसीटवी फुटेज चेक किये गए।

तीन आरोपी गिरफ्तार

जिसके आधार पर तीन आरोपियों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कुबूल किया। उन्होंने बताया वे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी के पास से एक मोटर सायकल और 02 धारदार हथियार जप्त किया गया है। आरोपी खिलेश कुमार उर्फ दादू, विक्की उर्फ विकास साहू एवं ओमकार साहू को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button