छत्तीसगढ़

CG- फर्जी CBI अफसर बनकर डराया, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला से लाखों की ठगी ,आरोपी गिरफ्तार!

डेस्क :भिलाई से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला से साइबर ठगों ने 12.5 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी खुद को CBI और क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर महिला को डराते रहे।

भिलाई सेक्टर-7 की रहने वाली शोभा झा को 1 जुलाई 2025 को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को CBI और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग व ठगी जैसे संगीन आरोप लगाए।
5 दिन तक घर में किया बंद, गिरवी रखवाए गहने, निकलवाई जमा पूंजी

दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर के अनुसार, महिला को 5 दिन तक घर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बंद रखा गया। इस दौरान उसकी सारी जमा पूंजी निकलवाई गई, गहने तक गिरवी रखवाए गए।पेंशन खाते से भी रकम निकलवाकर RTGS के जरिए करीब 12.5 लाख रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए।

तकनीकी जांच से बड़ा खुलासा, मेरठ से एक और आरोपी गिरफ्तार

भिलाई नगर थाना और ACCU की टीम ने तकनीकी जांच के बाद एक आरोपी मोह. फैजल अहमद को पकड़ा। पूछताछ में मेरठ निवासी सुहैल का नाम सामने आया, जो कॉल कन्वर्टर मशीन में लोकल सिम लगाकर कॉल बेचता था।

वह इस गिरोह को तकनीकी मदद देता था और टीम्स के जरिए मुख्य सरगनाओं से जुड़ा रहता था।

क्रिप्टो के जरिए की जाती थी रकम की हेराफेरी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ठगी की रकम को USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट किया जाता था।घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में चर्चा का माहौल है।

Related Articles

Back to top button