छत्तीसगढ़

CG-फर्जी वकील बनकर महिला से लाखों की ठगी,पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार, कार और सोने के बिल भी जब्त!

डेस्क : भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद को वकील बताकर एक अन्य महिला से साढ़े 5 लाख रुपए की ठगी कर डाली।घटना की जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस हरकत में आई और आरोपी महिला को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

बंदोबस्त त्रुटि सुधार के नाम पर ठगा गया पैसा

प्रार्थिया तृप्ति यादव, निवासी विद्या विहार नेहरू नगर वेस्ट, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता के नाम कातुलबोर्ड में एक आवासीय ज़मीन है।इस ज़मीन में बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने के लिए जब वे प्रयास कर रही थीं, तभी प्रभा साहू नाम की महिला ने खुद को वकील बताकर मदद की पेशकश की।

आरोपिया ने कहा, “मैं वकील हूं, तुम्हारा काम जल्दी और आसानी से करवा दूंगी।इस भरोसे में आकर तृप्ति यादव ने उसे 2 लाख रुपए नकद और 3.38 लाख रुपए ऑनलाइन दे दिए।

पैसा लिया, काम नहीं किया – मामला पहुंचा थाने

महिला को जब एहसास हुआ कि न तो काम हुआ और न ही पैसे वापस मिल रहे हैं, तब जाकर उसने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।12 अगस्त को सुपेला पुलिस ने अपराध क्रमांक 947/2025 के तहत धारा 319(2), 318(2) BNS में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

गिरफ्तारी और जब्ती – तेज कार्रवाई से अपराधी पकड़ी गई

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रभा साहू को उसी दिन उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपिया के पास से एक वेजन-आर कार, एक वीवो मोबाइल और 1.96 लाख रुपए के सोने-चांदी के बिल जब्त किए गए।12 अगस्त को ही उसे न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस टीम की सतर्कता ने किया कमाल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि अजय शंकर अविनाशी, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह, और महिला आरक्षक मधु सिंह का विशेष योगदान रहा।

आरोपिया का पता और पहचान

नाम: प्रभा साहू

पति का नाम: राधेश्याम साहू

उम्र: 31 वर्ष

स्थायी पता: ग्राम डोमा, भखारा, धमतरी

वर्तमान पता: गोल्फ ग्रीन, सेजबहार, ब्लॉक 24, प्लॉट 5, देवेंद्र नगर, रायपुर

Related Articles

Back to top button