छत्तीसगढ़

CG – फर्जी सिम की धोखाधडी के मामले में बस्तर पुलिस की बडी़ कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार…

फर्जी सिम की धोखाधडी के मामले में आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

पीओएस (PoS) एजेंट द्वारा नागरिको के आधार कार्ड संबंधी दस्तावेजो का दुरूपयोग कर सिम जारी करने की शिकायत मिलने पर बस्तर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी के खिलाफ धोखधडी एवं आई0टी0 एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी पर सायबर सेल एवं थाना बस्तर पुलिस की कार्यवाही

बस्तर पुलिस द्वारा POS एजेंट पर की गई यह दूसरी कार्यवाही, इससे पूर्व थाना कोतवाली में की गई थी रिपोर्ट दर्ज

नाम आरोपी :-

1) नकूल प्रसाद श्रीवास्तव पिता शिव कुमार श्रीवास्तव,

2) सलीम खान पिता चिराग खान उम्र 34 वर्ष निवासी नवागढ़ी राजापारा वार्ड नंबर 10 थाना कोतवाली जिला रायगढ़

जगदलपुर।

विवरण :-

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। साइबर अपराध के बढते मामलों को देखते हुए आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर जारी करने संबंध में शिकायत पत्र पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन , अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल , उदित पुष्कर एवं नोडल सायबर सेल उप पुलिस अधीक्षक गितिका साहू के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विकेश तिवारी के नेतृत्व में सायबर सेल जगदलपुर द्वारा जाँच किया गया, जिममें डॉट से प्राप्त जानकारी में फर्जी जारी किए गए करीबन 23 सीम एवं जारी कर्ता पीओएस एजेंट नकुल प्रसाद श्रीवास्तव धरमपुरा रोड जगदलपुर का उल्लेख किया गया था।

आरोपी के द्वारा जारी किये गये अलग अलग मोबाईल नंबरो के धारको से पुछताछ करने पर उन्हे उक्त नंबरो के सिम जारी होने की जानकारी नहीं होना बताये एवं उन्हे आशंका हुई कि वे जब दुकान में सीम लेने गये थे उस समय नकुल प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा आधार कार्ड लेकर दो तीन बार फोटो एवं इलेक्ट्रानिक मशीन,थम्ब मशीन पर अंगुठा लगवाकर मोबाईल नंबर- 9009492479ए9009534957, 9009837397, 9009260362, 9009394852, 9977160731, 9977057826, 8959977390, 9977871976, 9009578169, 9977187634, 9977161884, 9977355983, 9977412329, 9977183403, 6269977376, 9977485836, 9009498837, 7909977405, 9009597403, 9009161724, 9009981390, 9009345749 को जारी कर सीम का दुरूपयोग किया जा रहा है।

जाँच में टेलीकाॅम एजेंट नकुल प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विस मैनेजर सलीम खान के साथ मिलकर उसके द्वारा इलेक्ट्रानिक उपकरण/थम्ब मशीन का उपयोग कर मोबाईल धारको का धोखा से थम्ब लगाकर मुल्यवान दस्तावेज आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त कर, धारको के बिना जानकारी एवं सहमति के बिना सिम निकालकर स्वंय उपयोग किया है।

जाँच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरूद्ध थाना बस्तर में (धारा 318(2),318(4),336(3) बीएनएस, 66-सी आई0टी0 एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी नकुल प्रसाद श्रीवास्तव पिता षिवकुमार श्रीवास्तव एवं सलीम खान पिता स्व. चिराग ख़ान से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर,विधिवत् कार्यावही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक -विकेश तिवारी, गौरव तिवारी, हर्ष धुरंधर
उपनिरीक्षक- छबील टांडेकर
प्रधान आरक्षक- कृष्ण मरावी , लोमश दीवान
आरक्षक- प्रफुल बघेल , कृष्ण सावड़े, राधिका नेताम, मुकुंद राम भण्डारी

बस्तर पुलिस की अपील :-

बस्तर पुलिस द्वारा मुहिम चलाकर फर्जी नंबर जारी करने वाले एजेंटो के संबंध में जाँच की जा रही है। जनता से अपील है कि वे सिम खरीदते वक़्त सावधानी बरतें एवं भारत सरकार की दुरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संचालित संचारसाथी पोर्टल में उपलब्ध KNOW MOBILE CONNECTIONS IN YOUR NAME सुविधा का उपयोग कर आपके नाम से जारी किये गये सिम नंबरो की जानकारी प्राप्त करें, यदि आपके द्वारा सिम नंबर उपयोग न किये जा रहे हो तो उक्त पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट करें । किसी भी तरह के सायबर अपराध होने पर 1930 पर काॅल अथवा नजदीकी पुलिस थाने पर संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button