छत्तीसगढ़

CG – नकली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार : कंधे पर दो स्टार और यूपी पुलिस का बैच लगाकर लोगों पर झाड़ता था रौब, बोले – पुलिस में नौकरी करनी हो तो मुझे कहना…..

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहन ग्रामीणों के बीच रौब झाड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का बताकर ग्रामीणों में धौंस दिखाता था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस की वर्दी, जूते, टोपी आदि जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान लखनऊ निवासी 29 रौशन गौतम के रूप में हुई है। सोनाखान पुलिस के पास शिकायत आई कि ग्राम महकम में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने दिखा, जिसके कंधे पर दो स्टार और यूपी पुलिस का बैच लगा था। आरोपी यूपी पुलिस विभाग में नौकरी लगाने, कोई काम हो तो मुझे कहना इस प्रकार की बातें कह रहा था।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महकम ग्राम में घूमते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से यूपी पुलिस की वर्दी, जूता, बेल्ट टोपी आदि जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 204 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button