CG – परिवार पर बनाया मांस खाने का दबाव : बोले- मांस-मछली खाओ और शराब पीयो’, नहीं मानी बात तो दबंगों ने परिवार का किया ये हाल…..

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बड़े कमेली गांव में सामाजिक दबाव और रूढ़िवादी परंपराओं के चलते एक परिवार को गांव से निकाले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोग उन पर जबरन मांस खाने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो न केवल उनके साथ मारपीट की गई, बल्कि ‘हुक्का-पानी’ भी बंद कर दिया गया। पीड़ित परिवार बीते तीन दिनों से दंतेवाड़ा में शरण लिए हुए है और न्याय की मांग कर रहा है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। लोगों को कानून का डर नहीं है। भाजपा धर्मांतरण की बात करती है, लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम है। गृह मंत्री को इस मामले में जवाब देना चाहिए।”
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा, “यह घटना बेहद गलत और निंदनीय है। सरकार और पुलिस को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। हालांकि, इसे पूरे बस्तर क्षेत्र से जोड़ना गलत होगा। कांग्रेस इस मामले पर केवल राजनीति कर रही है।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस की सरकार में अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार किया। जेल में बंद लोग पीछे के रास्ते से बाहर आ रहे हैं, इस पर कांग्रेस चुप है।”
इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की मांग के बीच, यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है।