CG- परिवार का इकलौता सहारा छिना: फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल….

धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में लगातार हो रहे हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला बोरझरा स्थित एक औद्योगिक इकाई का है, जहां आज एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरिया जिले में चिरमिरी के रहने वाले रवि सिंह चौहान (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रवि सिंह बोरझरा की एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत था। परिजनों को कंपनी प्रबंधन की ओर से सूचना दी गई कि काम के दौरान वह गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। किसी ने उन्हें बताया कि रवि की मौत गिरने की वजह से हुई है और उसके नाक से खून बहता हुआ देखा गया, जिससे घटना की स्थिति को लेकर संदेह और गहरा गया है।
मृतक के पिता रंजीत सिंह चौहान ने बताया कि रवि उनका इकलौता बेटा था। उनकी चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार टूट गया। पिता रंजीत सिंह, मां रीता सिंह और मृतक की पत्नी रीता सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है।
रवि सिंह अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों बेटा आरो सिंह (6 वर्ष) और बेटी आरोही (3 वर्ष) को छोड़ गया है। परिवार का कहना है कि रवि ही घर का एकमात्र सहारा था। उसकी अचानक मौत से न केवल बुजुर्ग माता-पिता का सहारा छिन गया, बल्कि पत्नी से उसका सुहाग और बच्चों से उनका पिता भी छिन गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल मृतक का पोस्टमॉर्टम अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उरला औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। बीते कुछ महीनों में यहां कई मजदूरों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों और श्रमिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए।



