CG – सीएम साय का जबरा फैन : किसान ने बनवाया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू, मजदूरी कर जुटाए 14000 रुपये, फिर बनवायी सीने पर तस्वीर….
जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से एक किसान इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने सीने पर विष्णुदेव का टैटू बनवा लिया है। इस टैटू को बनवाने के लिए उन्हें लंबी यात्रा भी करनी पड़ी।
मुख्यमंत्री का टैटू बनवाने वाले किसान का नाम रामलखन चौहान है। रामलखन कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं। रामलखन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरल- सहज व्यवहार की वजह से इतना प्रभावित हुए कि वह उनके फैन बन गए। रामलखन ने बताया कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से लगभग चार साल पहले हुई थी, तब विष्णुदेव मुख्यमंत्री नहीं बने थे। तब उनकी मुलाकात विष्णुदेव से बगीया में उनकी मुलाकात हुई थी। बगीया मुख्यमंत्री का गृह ग्राम है। रामलखन बताते हैं कि विष्णुदव की सादगी और सरलता देखकर वह पूरी तरह से उनसे प्रभावित हो गए। तभी से रामलखन ने ठान लिया था कि वह मुख्यमंत्री विष्णुदे के प्रति अपने भाव को कुछ खास तरीके से व्यक्त करेंगे।
क्यों बनवायी तस्वीर?
रामलखन ने बताया कि चुनाव प्रचार के वक्त अमित शाह कुनकुरी आये थे। उन्होंने रैली में कहा था कि विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनायेंगे, तभी से मैंने भी प्रण ले लिया था कि अगर विष्णुदेव साय को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया, तो वो भी विष्णुदेव साय की तस्वीर अपने सीने में बनवायेंगे। विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने, लेकिन उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे। फिर काम करते-करते पैसा जमा किया, तो 14000 रुपये में टैटू बनवाया हूं।
14000 रुपये बनवाया है टैटू
रामलखन कहते हैं कि वो मनरेगा की मजदूरी करते हैं। पिछले तीन साल में उन्होंने जितना भी पैसा जमा किया था, उसमें से 14000 रुपये में उन्होंने ये टैटू बनवाया है। उन्होंने इस टैटू को बनवाने के लिए 150 किलोमीटर की दूरी की। वो बताते है कि मैंने ठान लिया था कि अपने सीने में मुख्यमंत्री की तस्वीर बनाऊंगा। पहले तो मैं जशपुर में बहुत कोशिश करता रहा, कि कोई उनका टैटू बनवा दे, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद वो 150 किलोमीर दूर अंबिकापुर गये और फिर वहां 14000 रुपये में टैटू बनवाया। मैं बहुत खुश हूं…भले मुख्यमंत्री रायपुर रहते हैं, लेकिन मैं अपने टैटू को देखकर खुश होता हूं, कि वो मेरे पास हैं।