अन्य ख़बरें

CG – रिस्दा के किसानों नें मस्तूरी एसडीएम कों धान खरीदी केंद्र में प्रतिदिन की खरीदी लिमिट चढ़ाने सौंपा ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//अभी पुरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नें रफ़्तार पकड़ा हुआ है और इससे किसानों कों जमकर फायदा भी हो रहा है पर कही कही धान खरीदी केंद्रों में लिमिट कम होनें के कारण किसानों की धान नहीं जा पा रही है और इससे टोकन कटने में भी समस्या हो रही है ऐसा ही एक मामला मस्तूरी विधानसभा के ग्राम रिस्दा के धाम खरीदी केंद्र में हो रहा है जिसको लेकर यहाँ के किसानों नें 7 जनवरी कों मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी कों ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने बताया है कि सेवा संहकारी,समिति मस्तुरी पं.क्र. 169 .के उपार्जन केन्द्र रिस्दा आईडी क्र. 40012702 में धान खरीदी की प्रतिदिन की लिनिट कम हैं। टोकन सुचारू रूप से जारी करने के लिये प्रतिदिन खरीदी लिमिट कों बढ़ाने की आवश्यकता हैं। क्योकि अभी तक की खरीदी दिनांक 06 /01/2026 तक 25240 क्वि.खरीदी हो चुका है जहाँ की 51000 क्विंटल खरीदी होना है। जो की खरीदी लिमिट पर खरीदी होना असंभव लग रहा है। अतःकिसानों की समस्या का समाधान करने की कृपा करे। समस्या का समाधान नही होने पर आज दिनांक से एक दिन पश्चात किसानों और सरपंच के द्वारा रिस्दा धान खरीदी केंद्र में हड़ताल किया जायेगा जिसकी सम्पुर्ण जवाब देही शासन की होगी। देखना होगा किसानों की मांग पर कब तक शासन प्रशासन हरकत में आती है या इनकों धरनें का सहारा लेना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button