CG – पिता की हत्या : कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम …..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने पिता को पिट-पिट कर उसकी जान चली गयी।
मामला दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अकोला गाँव का है। एक बेटे ने अपने पिता को पीट पीटकर मार डाला। उठने पिता के साथ मारपीट की जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर पर चोट लगी और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत गयी। मृतक पिता पहचान की होरीलाल साहू के रूप में हुई है। आरोपी बेटे का नाम गजेंद्र साहू है।
क्या है मामला
मृतक होरीलाल साहू को शराब पीने की आदत थी। रोज की तरह घटना वाले दिन भी वो शराब के नशे में घर पंहुचा और गाली गलौज करने लगा। वो बेटे गजेंद्र साहू को गालियां देने लगा। बेटे ने पिता को शराब पीकर गाली गलौज करने से मना किया।
इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों झगड़ने लगे। दोनों का झगड़ा इस कदर बढ़ा कि पिता के साथ मारपीट करने लगा। उसने अपने पिता को हाथ मुक्का से मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। इससे उसका सिर जमीन से टकरा गया। जिससे सिर फट गया। सिर में गंभीर चोटें लग गयी। मतिटक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम में पता चला होरीलाल साहू की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने पूछताछ किया और बेटे को हिरासत में लिया गया है पुलिस ने गजेन्द्र साहू के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।