छत्तीसगढ़

CG – पिता विक्रेता बेटा संभाल रहा उचित मूल्य की दुकान गरीब उपभोक्ताओं से वसूल रहा एक्स्ट्रा पैसा अधिकारी मौन मानिकचौरी का मामला पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानिकचौरी के उचित मूल्य दुकान में भारी भ्रष्टाचार जनता को लूटने का मामला सामने आया है जहां विक्रेता कलेशर साहू के द्वारा गांव के उपभोक्ताओं से ₹20 प्रति किलो के हिसाब से शक्कर का पैसा लिया जा रहा है वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है बावजूद इसके मस्तूरी क्षेत्र में खाद्य विभाग के अधिकारी आंख बंद करके ऐसे कारनामों को छिपाने में लगे हुए हैं जहां सिर्फ जनता से लूट हो रही है इसके अलावा भी कलेशर साहू हिटलर शाही पर उतारू है उनके बेटे केशव साहू जो सहकारिता विभाग में किसी भी पद पर नहीं है उनके द्वारा खुलेआम उचित मूल्य दुकान में बैठकर शक्कर का वितरण किया जा रहा है और अधिकारी मौन व्रत पर चले गए हैं यह घटना पत्रकारों ने ऑन कैमरा रिकॉर्ड किया है पत्रकारों जब उचित मूल्य दुकान में कलेशर साहू से वर्जन लेने पहुंचे तो उचित मूल्य की दुकान में उनका बेटा केशव साहू शक्कर का वितरण कर रहा था जब उनसे पूछा गया कि आप कौन हैं तो उन्होंने अपना बकायदा नाम केशव साहू बताया बाद में यह जानकारी हुई कि केशव साहू तो सहकारिता विभाग के किसी भी पद में नहीं है फिर वह कैसे नियमों को ताक में रखकर धड़ल्ले से उचित मूल्य दुकान का संचालन कर रहे हैं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि राशन दुकान में ₹20 के हिसाब से शक्कर का पैसा लिया जाता है पर छुट्टा नहीं के होने की स्थिति में ₹3 जमा होने की बात राशन कार्ड में लिखा जाता है जबकि हमने कई हितग्राहियो के राशन कार्ड को चेक किया जिसमें पर पैसा जमा होनें वाली कुछ भी नहीं लिखा गया था मतलब पैसा जमा होने की बात कहीं पर भी नहीं लिखा गया था अब यह सीधा-सीधा जनता उपभोक्ताओं से लूट का मामला है अब देखना होगा इस पूरे मामले में खाद्य विभाग में बैठे बड़े बड़े अधिकारी और खाद्य निरीक्षक क्या एक्शन लेते हैं और कब जनता क़ो लूटने का शिलशीला बंद होता है।

Related Articles

Back to top button