CG – महिला सरपंच गिरफ्तार : इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में बाघ के शिकार मामले में महिला सरपंच को गिरफ्तार किया गया है। महिला सरपंच के पास से बाघ के दो नाखून और बाल बरामद हुए हैं। बता दे बाघ के शिकार की खबर मीडिया में प्रकाशित होने पर हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया है और पीसीसीएफ से जवाब मांगा है। इसके बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने कार्यवाही की है।
सूरजपुर जिले में घासीदास– तमोर – पिंगला टाइगर रिजर्व के घुई वन परिक्षेत्र में एक बाघ का शव मिला था। जिसका वन विभाग की टीम ने पीएम करवाया। जिसमें बाघ की मौत करंट लगने से होने की बात सामने आई थी। पीएम में यह भी पता चला कि बाघ के नाखून और दांत गायब हैं। बाघ के जबड़े और पीठ में जलने के निशान भी मिले थे। पीएम के बाद वन विभाग की टीम ने अंतिम संस्कार करवाया। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की।
वन विभाग की टीम ने आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया। मुखबिर सूचना के आधार पर सूरजपुर जिले के भैसामुंडा की सरपंच सिस्का कुजूर (37) को वन विभाग की टीम ने हिरासत में लिया। उनके पास से बाघ के दो नाखून और बाघ के बाल बरामद किए गए। बाघ की मौत के मामले में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें अदालत में पेश कर 15 दिनों की न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। उन्हें अंबिकापुर सेंट्रल जेल भेजा गया है।



