बलौदबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने नशीली टैबलेट के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है। कि इस युवती को सिमगा के सिविल लाइन क्षेत्र से नशीली टैबलेट के साथ पकड़ा गया है। इस दौरान उनके पास से SPASMO PROXYVON PLUS 50 नग एवं NITROSUN-10 नशीली टेबलेट एवं बिक्री के 1830रु जप्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस युवती का नाम चांदनी बंजारे 23 वर्ष हैं। जिसे पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
CG – महिला तस्कर गिरफ्तार : शहर में खुलेआम बेच रही थी नशे का सामान, 23 वर्षीय युवती गिरफ्तार……
On: January 10, 2025 1:26 PM
---Advertisement---





