CG – महिला शिक्षिका ने छात्रा के साथ किया ऐसा काम, दहशत में मासूम, अब स्कूल जाने से किया इंकार…..

बलरामपुर। जिले के जनपद पंचायत लाऊ के धमधमिया पारा के प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांचवी की एक छात्रा के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। स्कूल की शिक्षिका पर मारपीट का आरोप है और इस घटना में छात्रा के पैर में गंभीर चोट लगी है। परिजन जहां इस पर मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं बच्ची का भी कहना है कि अब वह स्कूल नहीं जाएगी।
छात्रा रोजाना की तरह स्कूल गई हुई थी। दोपहर का समय था इस दौरान क्लास में मैडम ज्योति पहुंची और डंडे से 3 छात्राओं की पिटाई करने लगी। इस पिटाई मे एक छात्रा को काफ़ी चोट लगी है और उसका पैर पूरी तरह सूज गया है। बाद मे स्कुल पहुंचे हेडमास्टर ने ज़ब छात्रा की यह हालत देखी तो तत्काल उसने उच्च अधिकारीयों को इसकी जानकारी दिया और छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे।
इलाज के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया है और प्रशासनिक टीम ने जाँच शुरू कर दिया है। बच्ची के पिता का कहना है कि वह स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भेजते हैं, लेकिन इस तरह की पिटाई बर्दाश्त नहीं होगी। वही बच्ची कभी कहना है कि वह अब स्कूल नहीं जाएगी।