CG - वित्त मंत्री ने सुशासन पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ, बोले- गुड गवर्नेंस का गठन छत्तीसगढ़ के लिए साबित होगा मिल का पत्थर..…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दो दिवसीय “गुड गवर्नेंस” क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल होने पहुंचे। इस खास सम्मेलन को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह हम सब के लिए बहुत गौरव की बात है। भारत सरकार से भी सभी लोग आए हैं। विभिन्न राज्यों के IAS ऑफिसर आए हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में बेस्ट 32 एडमिनिस्ट्रेटिव प्रैक्टिस सेलेक्ट किए गए थे। उन सभी का यहां प्रेजेंटेशन होगा। एक राज्य से दूसरे राज्य से सीखेंगे। 

मिल का पत्थर साबित होगा ‘गुड गवर्नेंस’

मंत्री ओपी चौधरी ने आगे कहा कि यह हमारे पूरे छत्तीसगढ़ और नया रायपुर के लिए गौरव का विषय है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जिसमें गुड गवर्नेंस डिपार्टमेंट का गठन किया गया है। आज यह आयोजन आने वाले समय के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इससे छत्तीसगढ़ के बाहर जो प्रशिक्षण हैं उसमें भी पॉजिटिविट (सकारात्मकता) आएगी। 

 

6sxrgo

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं भी ऐसे बहुत सारे वर्कशॉप में जाया करता था। दंतेवाड़ा में एजुकेशन इनोवेशन जो हम लोगों ने किया था।  उसे भारत सरकार ने 2013 में पीएम एक्सीलेंस अवार्ड दिया था। दूसरे राज्यों से हमें सीखने मिलता है। 

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले राज्य का बजट का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सीएफ एडवांस के जो विषय होते हैं, वही आते हैं। उन्होंने कहा कि दो-चार विषय आएंगे। मुख्य बजट फरवरी में प्रस्तुत होगा। उसके लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी डिपार्टमेंट में तैयारी की जा रही है। एक अच्छे बजट की पिछले बार हमने आधारशिला रखी है। हम उसको आगे बढ़ाने वाला बजट लेकर आएंगे। इस बीच इंडस्ट्रियल पॉलिसी, विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च हुआ है। उन्होंने कहा जो बजट में वादे किए, उसी डायरेक्शन में हमारी सरकार, विष्णु देव साय के नेतृत्वता में आगे बढ़ रही है। 

वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सिस्टम को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंंने कहा कि पिछले 5 सालों में दुर्भाग्य से जो सिस्टम थे, उस सिस्टम को बिगाड़ा गया है, ताकि करप्शन बढ़ाया जा सके। लेकिन आज मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में हर जगह सिस्टम को स्थापित किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी को लवरेज किया जा रहा है। जहां सिस्टम ऑफलाइन है उन्हें ऑनलाइन करने का काम कर रहे हैं। 


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5

59a9a81a-8c1a-4a2c-a980-cc1ca2e53f26
760e1cce-e6d8-426b-8ad8-de8ef9a769c7
605521c3-4425-4eef-be0c-27dc87d4f808
e5812957-85b6-4f5a-94d8-4a82796c8450
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
24/Nov/2024

CG - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार के कार्यों पर जनता ने दी बंपर जीत : किरण देव बोले छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकारा...

24/Nov/2024

CG - गुण्डा बदमाश ने प्रार्थी को शहर का दादा बताकर अश्लील गाली गलौच किया, प्रार्थी को चोट पहुयाया और जान से मारने की धमकी दिया, गुण्डा बदमाश कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार...

24/Nov/2024

IPL इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन आज और कल 577 खिलाडियों पर लगेगी बोली यहाँ इतने बजे से देखें लाइव पढ़े पूरी ख़बर

24/Nov/2024

बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र के चाकाबुड़ा में ईशरदेव व गवरा माता का उत्साह के साथ मनाया गया महापर्व......

24/Nov/2024

दो राज्यों की विधानसभा चुनाव कांग्रेस की करारी हार इंडिया गठबंधन के सहयोगी राहुल गाँधी की नेतृत्व पर खड़े कर रहें सवाल जानें इनसाइड स्टोरी पढ़े पूरी ख़बर