CG – आर्थिक तंगी ने छीनी दो जिंदगियां, पति ने लगाई फांसी, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम, बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया…..

दुर्ग। जिले से दर्दनाक घटना सामने आई। आर्थिक तंगी और पारिवारिक संकट से जूझ रहे पति-पत्नी ने जिंदगी को अलविदा कह दिया। पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं अस्पताल में भर्ती पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिकोला बस्ती जैतखाम निवासी तिलक कुर्रे (50) पेशे से पेंटर थे। उनकी पत्नी शीतल (40) मजदूरी कर परिवार चलाने में सहयोग करती थी। परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस बीच बड़ा बेटा (24) मारपीट के मामले में 15 दिनों से जेल में है। छोटा बेटा (17) किसी तरह खर्च चला रहा था, लेकिन हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे थे।
इसी दौरान शीतल की तबीयत बिगड़ गई। आंत की बीमारी के चलते उसका ऑपरेशन कराना पड़ा। इलाज का खर्च बढ़ने से आर्थिक संकट और गहरा गया। हालात से टूट चुके तिलक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इधर, अस्पताल में भर्ती शीतल को पति की मौत की खबर नहीं दी गई थी। लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी तबियत लगातार बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने हरसंभव प्रयास किए, पर सोमवार तड़के करीब पांच बजे शीतल ने भी अंतिम सांस ली।
पति-पत्नी की मौत से सिकोला बस्ती गमगीन है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि परिवार लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा था। ऊपर से बेटे की जेल यात्रा और इलाज के खर्च ने मुसीबत और बढ़ा दी थी। दोनों की मौत के बाद मोहल्ले में मातम पसरा है।