छत्तीसगढ़

CG – आग से केमिकल प्लांट खाक : केमिकल प्लांट में भीषण लगी आग, धमाकों से थर्राया इलाका, दूर दूर तक फैले धुएं के गुब्बार, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम……

धरसीवां। तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की क्षेत्रवासी भी सहम उठे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। घायल युवक नेतराम बरेठ खोखरा जांजगीर चांपा का रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजावाया। वहीं एडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

दमकल की 5-6 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। रेस्क्यू के दौरान एक केमिकल से भरे टैंकर को प्लांट से बाहर निकाला गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि, प्लांट में और भी लोग फंसे हुए हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button