छत्तीसगढ़

CG First Web Series: CGPSC की तैयारी कर रहे युवाओं को लेकर तैयार हो रही CG की पहली वेब सीरीज,ये कलाकार रहेंगे वेब सीरीज का हिस्‍सा…

CG First Web Series: बॉलीवुड में विकल्‍प के रूप में जब से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म (CG First Web Series) आया है। तब से दर्शकों का मूवमेंट भी बदला है।

CG First Web Series: बॉलीवुड में विकल्‍प के रूप में जब से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म (CG First Web Series) आया है। तब से दर्शकों का मूवमेंट भी बदला है। ओटीटी के आने से रीजनल कंटेंट की गुंजाइश बढ़ गई है। अब छोटे शहरों में भी वेबसीरीज शूट होने लगी हैं। इन वेबसीरीज में स्थानीय चेहरों को भी लिया जाने लगा है। लिहाजा अभिनय में स्कोप बढ़ रहा है।

बता दें छत्तीसगढ़ में वैसे तो कई फिल्में (CG First Web Series) बनती हैं, लेकिन एक नया प्रयोग युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज बनने जा रही है। “सरकारी अफ़सर” मंजिल नहीं शुरुआत हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई बड़े कलाकार इस पर नजर आएंगे।

नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा

छत्‍तीसगढ़ी वेब सीरीज (CG First Web Series) में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली स्टोरी हो सकती है। बता दें कि सरकारी अफसर के नाम से यह वेब सीरीज CGPSC की तैयारी पर बनाई जा रही है। इस वेब सीरीज में युवाओं के संघर्ष समेत अन्‍य कहानियां भी दिखाई जाएंगी।

ये कलाकार रहेंगे वेब सीरीज का हिस्‍सा

इस वेब सीरीज में फुफु के नाम से प्रसिद्ध कलाकार अनिल सिन्हा, फेमस कॉमेडियन अमन सागर, वैष्णवी जैन नजर आएंगी।

इस वेब सीरीज में हैं निर्देशक

सरकारी अफसर वेब सीरीज में जो कलाकार नजर आने वाले हैं, उनमें एक और फेमस नाम शामिल है साईं भरत का। साईं भरत जिन्होनें मुंबई में अब तक 25 से ज्यादा वेब सीरीज में काम किया है। वह इस वेब सीरीज में निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं। साईं भरत इस पांच पार्ट वाली वेब सीरीज में भी अन्य हिंदी वेब सीरीज की तरह ही कुछ नया कलेवर देने वाले हैं।

छत्‍तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज

छत्‍तीसगढ़ी में बन रही वेब सीरीज में सरकारी अफसर (CG First Web Series) में स्‍थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। प्रदेश में इसकी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। यह सीरीज पांच पार्ट में बनने जा रही है। इसमें युवाओं के तैयारी के संघर्ष, घोटाले, सरकार की भूमिका समेत कई ऐसे अनछुए पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। यह वेब सीरीज छत्‍तीसगढ़ के लिए अहम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button