छत्तीसगढ़

CG – पांच दिवसीय नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण का समापन…

पांच दिवसीय नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण का समापन

बस्तर। बस्तर जिले के सात विकासखंडों में 3 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक पांच दिवसीय नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्राथमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को नवीन पाठ्यपुस्तकों की संरचना, नवीन शिक्षण विधियाँ और छात्र केंद्रित अध्यापन के प्रति सजग करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का संचालन डाइट बस्तर से प्रशिक्षित ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप (BRG) एवं डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप (DRG) द्वारा किया गया। साथ ही, विशेषकर भाषा शिक्षण के क्षेत्र में Language and Learning Foundation (LLF) की टीम ने भी प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाई।

बस्तर ब्लॉक के 347 स्कूलों को सुचारु रूप से संचालन हेतु 5 जोन में विभाजित किया गया, जिससे प्रशिक्षण अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बन सका। ऑनलाइन माध्यम से संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों की विषयवस्तु, शिक्षण की रणनीतियाँ, मूल्यांकन पद्धति, भाषा एवं गणितीय दक्षताओं के उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन मिला।

यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तथा डाइट बस्तर एवं जिला व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा।

Related Articles

Back to top button