CG – जेल में इश्कबाजी : रायपुर सेंट्रल जेल में बंद बॉयफ्रेंड से मोबाइल लेकर मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, बोली – जान का बर्थडे है…तकलीफ होती है इसलिए……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेन्ट्रल जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में जेल में बंद एक कैदी अपनी प्रेमिका के साथ मुलाकात कक्ष में इतराते हुए वीडियो बनवाता नजर आ रहा है।
दरअसल, कैदी के जन्मदिन के मौके पर उसकी प्रेमिका उससे मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची थी। जेल में मुलाकात के दौरान युवती ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वायरल वीडियो में युवती कहती दिख रही है। आज मेरी जान का जन्मदिन है और मैं उससे मिलने के लिए सेंट्रल जेल आई हूं। तकलीफ तो बहुत होता है वो आज मेरे पास नहीं है। उसके जन्मदिन के मौके पर भी मैं उसके पास नहीं हूं पर मिलने के लिए आई हूं। उसका रिएक्शन देखती हूं कैसा है।
आरोपी युवक का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। तारकेश्वर का जन्मदिन था। इस मौके पर उसकी गर्लफ्रेंड उससे मिलने के लिए रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंची थी। मुलाकात कक्ष में आरोपी से बातचीत के दौरान प्रेमिका ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इतना ही नहीं युवती ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।
जेल के मुलाकात कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवती मोबाइल लेकर अंदर कैसे पहुंची, यह बड़ा सवाल बन गया है। क्या प्रवेश के समय जांच में लापरवाही हुई या फिर निगरानी प्रणाली में चूक रही ? हालांकि वीडियो सामने आने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।



