छत्तीसगढ़

CG – उड़ता रॉकेट स्कूटी पर गिरा, देखते ही देखते जलकर खाक हुई गाड़ी, फिर जो हुआ…..

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में दीपावली की रात पटाखेबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। आतिशबाजी के बीच एक रॉकेट पास में खड़ी स्कूटी पर जा गिरा, जिससे स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वह जलकर खाक हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्षेत्र में कुछ युवक जमकर पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान एक रॉकेट उड़ते हुए पास में खड़ी स्कूटी पर गिरा और उसमें आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button