CG – 100 रुपए के लिए पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ हमला, मरा समझकर जा रहा था करने जा रहा था सरेंडर, फिर जो हुआ…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में एक पिता ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। यह पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। यहां पिता-पुत्र के बीच 100 रुपए को लेकर कहासूनी हो गई और देखते ही देखते कहासूनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान पिता ने आव देखा न ताव और बेटे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह जब तक थाने में सरेंडर कर पाता तब तक पुलिस ने ही उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर हमले में घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।
100 रुपए मांगने पर शुरु ही कहासूनी
जानकारी के मुताबिक, घायल बेटा कोमल दुग्गा और आरोपी पिता सुमन धोबनी गांव में रहते हैं। 22 नवंबर की रात जब कोमल ने अपने पिता से बल्ब लेने के लिए 100 रुपए मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई। इस दौरान पिता ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस
हमले के बाद अपने बेटे को वह मरा समझकर सरेंडर करने थाने जा ही रहा था कि उतने में पुलिस वहां आ गई औक उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर हमले में बुरी तरह से घायल युवक को इलाज के लिए एम्स रायपुर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस भाी आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



