CG – पैसों के लिए पिता की हत्या : चंद पैसों के लिए बेटा बना कातिल, पिता को तब तक पीटता रहा जब तक मर नहीं गया…..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बाप बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बेटे ने अपने पिता की पीट- पीटकर हत्या कर दी। डंडे से पीट-पीटकर अपने पिता को को मार डाला।
मामला प्रेमनगर थाना इलाके के हरिहरपर रिझना बहार का है। आरोपी बेटे की पहचान रामभरोस के रूप में हुई है। आरोपी बेटे ने पिता सोमारसाय पंडो की डंडे दे पीट पीटकर हत्या कर दी। वजह बस इतनी थी। कि आरोपी को मोबाइल खरीदना था। जिसके लिए उसने पिता से पांच हजार रुपये की मांग की। पिता ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इससे बेटे को गुस्सा आ गया।
इसके बाद आरोपी ने गुस्से में पिता को धक्का देकर जमीन पर गिराया। उसके बाद डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे ने इस कदर पिता को पीटा की उसकी मौत हो गयी। आसपास के लोगों को जैसे ही इसके जानकारी लगी तो घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक सोमारसाय की मौत हो चुकी थी।
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूछ्ताछ में उसने अपना गुनाह काबुल कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जांच में पता चला बाप-बेटे के बीच हेमशा विवाद होता रहता था। इस बार मोबाईल के बात उसे गुस्सा और फिर उसने जान लेली।