CG – घर में जबरन घुसा दरिंदा : अकेली रह रही कॉलेज छात्रा के साथ करने लगा ये घटिया हरकत, फिर जो हुआ….. अब खाएंगे जेल की हवा…..

रायपुर। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र में एक डरावना मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज छात्रा के घर युवक गलत इरादे के साथ उसके घर में घुसा और छात्रा के हाथ-पैर को स्पर्श करने लगा। इस बीच डरी सहमी पीड़िता ने जब अपनी जान बचाने के लिए जोर से आवाज लगाई तो आरोपी वहां से भाग गया।
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और यहां सोना-चांदी के दुकान में कारीगरी करता है। पुलिस ने आरोपी युवक सुब्रतो दोलाई (24) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 331(3)-BNS, 75(1)(i)-BNS के तहत एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि चंद दिनों पहले ही आरोपी, पीड़िता के घर के पास रहने आया था। वो ये जानता था कि पीड़िता कॉलेज छात्रा है और घर में अकेले रहती है। पुलिस अब आरोपी का पुराना क्रिमिनल रिकार्ड भी खंगालने में जुट गई है।