छत्तीसगढ़

CG – फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सस्पेंड : इस वजह से गिरी गाज, मुख्य वनसंरक्षक ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जाने पूरा मामला…..

पेंड्रा। मरवाही वनमंडल के खोडरी परिक्षेत्र में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत गंभीर लापरवाही और मनमानी का मामला सामने आने के बाद महंगी गाड़ी के शौकीन और विवादित परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। यह कड़ी कार्रवाई बिलासपुर वृत्त के मुख्य वनसंरक्षक प्रभात मिश्रा ने की है।

वृक्षारोपण कार्य में मिली लापरवाही

दरअसल 24 अगस्त 2025 को खोडरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 2210 में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं। पौधों को मानक दूरी पर नहीं लगाया गया था और केवल 2 इंच से 1 फीट ऊंचाई के पौधों का ही रोपण किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव पर रोपड़ तकनीक पर नियंत्रण न रखने और अपने शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है।

ईश्वरी प्रसाद खूंटे को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई। आदेश के अनुसार, मनीष श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व, लोरमी निर्धारित किया गया है। निलंबन के बाद खोडरी परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार वन परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा, ईश्वरी प्रसाद खूंटे को सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button