CG – पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी का खुलासा : हाथी की कीमती मूर्ति बेचकर इस चीज में उड़ाए पैसे, 2 चोर समेत 4 गिरफ्तार….

अंबिकापुर। पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव के घर चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सिंहदेव के घर से 15 किलो वजनी पीतल के हाथी की प्रतिमा की चोरी की थी। वहीं, पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों के कब्जे से दो लाख रुपये मूल्य का नशीला इंजेक्शन भी बरामद किया है।
इस प्रकरण में पुलिस ने हाथी की मूर्ति तो बरामद कर ली है, लेकिन टुकड़ों में। दरअसल, प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव के घर से 3 और 4 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा कोठी घर के पोर्च में रखी 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। यह चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।
इधर, मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हाथी की प्रतिमा के टुकड़े बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शरीफुल्ला ऑटो चलाने के साथ-साथ मज़दूरी का भी काम करता है और नशीले इंजेक्शन लगाने का आदी है।
नशीले इंजेक्शन खरीदने के लिए पैसों की ज़रूरत होने पर पीतल की हाथी की प्रतिमा की चोरी की गई थी। प्रतिमा के टुकड़े कर आरोपियों द्वारा उसे 7200 रुपये में बेच दिया गया था। इन पैसों से आरोपियों ने डालटेनगंज, झारखंड से 220 नग नशीले इंजेक्शन खरीदे थे। कुछ इंजेक्शन का इस्तेमाल खुद के लिए किया गया, वहीं 200 नग इंजेक्शन बचाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। इनकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है।