छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने त्रिस्तरीय निर्वाचन पर उठाए सवाल..भाजपा के स्थानीय बड़े नेताओं के दबाव में चुनाव परिणाम बदले गए हैं जिसका उदाहरण जनपद पंचायत बेरला के संडी ग्राम का है

चुनाव

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कार्यवाहक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग के कार्य शैली पर सवालिया निशान उठाया है उन्होंने कहा है कि कुछ जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि प्रत्याशियों को गणना पर्ची प्रदान किए जाने के बाद निर्वाचन परिणाम बदल दिए गए जिससे निश्चित है प्रशासन भाजपा के दबाव में चुनाव करा रहा था भाजपाके स्थानीय बड़े नेताओं के दबाव में चुनाव परिणाम बदले गए हैं जिसका उदाहरण जनपद पंचायत बेरला के सडी ग्राम का है जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर एवं पीठासीन की मिली भगत से सरपंच चुनाव के परिणाम बदल दिए गए जबकि पूर्व में विजयी प्रत्याशी को पीठासीन अधिकारी द्वारा गणना पर्ची प्रदान कर दी गई है तथा उक्त विजयी प्रत्याशी अपना विजय जुलूस लेकर मतगणना स्थल से निकला और उसके जाते ही भाजपा नेताओं के दबाव में रिटर्निंग ऑफिसर तथा पीठासीन अधिकारी के द्वारा हारे हुए प्रत्याशी के पक्ष में परिणाम घोषित कर दिया गया इसी तरह ग्राम पंचायत खमरिया एम के पंच चुनाव में जहां मतदाताओं की संख्या 90 है वहां पर 98 मत पड़े हैं जो दर्शाता है कि चुनाव में भारी अनियमितता बरती गई है जबकि चुनाव में मत पत्र के पीछे पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर सहित सील लगी होती है जो इस बात की पहचान है कि उक्त मत संबंधित मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए हैं ऐसे में कुल मतदाता90 के स्थान पर 98 मत पत्र मिलना त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के निर्वाचन को संदिग्ध बनता है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि भाजपा नेता में येन केन चुनाव जीतना चाहती है और अधिकारियों पर दबाव बनाकर चुनाव परिणाम परिवर्तित करा रही है निश्चित चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है भारतीय जनता पार्टी के आला नेता जानते हैं वह बैलेट पेपर में चुनाव नहीं जीत सकते तो वह अधिकारियों को दबाव डालकर इसी तरीके से चुनाव परिणाम परिवर्तित कराते हैं पूर्व विधायक ने कहा कि इस प्रकरण की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को की जाएगी साथ ही साथ प्रकरण में न्यायालय का भी सहारा लिया जा रहा है भाजपा नेता चाहे जितना दम लगा ले जनता के दिलों पर उनकी छवि धूमिल हो चुकी है लोग जान चुके हैं कि भाजपा सिर्फ बरगलाने का काम करती है आम जनता तथा किसानो के हितों से इनका कोई लेना-देना नहीं है जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है विकास थम सा गया है भाजपा नेता सिर्फ लूट पाट में लगे हुए हैं

Related Articles

Back to top button