बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बिलासपुर विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा है कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो बेटी को उठा ले जाऊंगा। पूर्व विधायक ने घटना की रिपोर्ट सकरी थाना में दर्ज कराई है।
“बच्चू बिहारी” बनकर दी धमकी
शिकायत के मुताबिक, 25 जून की रात करीब 11:40 बजे पूर्व विधायक शैलेष पांडेय अपने घर आसमां सिटी स्थित क्वार्टर नंबर EX-8 में थे, तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को “बच्चू बिहारी” बताया और कहा कि वह मंजू पांडेय से 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है। रकम नहीं देने पर वह मंजू पांडेय की बेटी, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, का अपहरण कर लेगा। इतना सुनते ही पूर्व विधायक ने उससे कहा भी कि आप पूर्व विधायक को फोन लगाए हो। तब भी फोन करने वाला अश्लील गाली गलौच और धमकी देता रहा।
इसके बाद पाण्डेय ने सीधे एसएसपी को घटना की सूचना दी। और उसके बाद सकरी टीआई प्रदीप आर्या के पास जाकर घटना की पूरी जानकारी दी। पूर्व विधायक शैलेश पांडे की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने धारा 296,351(2) के तहत अपराध कायम कर लिया है।
बेटी किसी और की, लेकिन फोन पूर्व विधायक को
इस मामले को लेकर खुद पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि मंजू पांडेय की बेटी को उठाने की धमकी देने वाले ने मेरी पत्नी को फोन करके मेरे से बात की और उसके बाद सहकारिता की उप पंजीयक मंजू पाण्डेय की बेटी को उठाने की बात कही।
पूर्व विधायक को धमकी देने वाला आखिर कौन है। जिसमे कांग्रेस के बड़े नेता और शहर के पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी के साथ 20 लाख की फिरौती की मांग की है। पुलिस अब उसका पता लगाने में जुट गई है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मिली जान से मारने की धमकी और 20 लाख की फिरौती मांगने के बाद मामला काफी गरमा गया है, जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है। राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अफवाहें फैल रही है। सकरी टीआई प्रदीप आर्या ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सर्विलांस की मदद से आरोपी की खोजबीन की जा रही है।








