छत्तीसगढ़

CG – गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारा पहुंच पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने टेका मत्था : रेखचंद जैन बोले समाज के सदस्यों को बधाई देकर हर्षोल्लास से पर्व मनाने की अपील की…

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारा पहुंच पूर्व विधायक जैन ने टेका मत्था

समाज के सदस्यों को बधाई देकर हर्षोल्लास से पर्व मनाने की अपील की

जगदलपुर। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर नया बस स्टैंड के पास स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर वहां चल रहे कीर्तन व सबद कार्यक्रम में शिरकत की। गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर जैन ने सिख समुदाय के समस्त सदस्यों को श्री गुरु गोविन्द सिँह साहिब जी की जयंती के अवसर पर लख- लख बधाई व शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक ने सभी से हर्षोल्लास से पर्व मनाने की अपील की।

इस दौरान उन्होने वाहे गुरु का खालसा तथा वाहे गुरु की फतेह, का भी उदघोष किया। उनके साथ समाज के लोगों ने भी यह उदघोष दोहराया। जैन ने सभी के सुख- समृद्धि, के साथ स्वस्थ रहने की कामना भी की। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक सदस्यों के साथ पंगत में बैठकर उन्होने लंगर का प्रसाद पाया।

जैन के साथ सिख समाज अध्यक्ष अमरीक सिंह, जंग बहादुर सिंह सोढ़ी, बलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, गुरदीप सिंह सूरी, ओंकार जसवाल, पम्मी जसवाल, निर्मल लोढ़ा, हेमू उपाध्याय तथा सामाजिक जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button