CG – पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद शिशु सिन्हा के घर के पीछे किसी असामाजिक तत्व ने पैरा मे किसी ने आग लगा दी, बड़ी हानि सामने नहीं आई है वही आग पर काबू पा लिया गया…

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 6 मे आग लगी है
रायगढ़, घरघोड़ा। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद शिशु सिन्हा के घर के पीछे किसी असामाजिक तत्व ने पैरा मे किसी ने आग लगा दी थी देखते देखते पैरा मे लगी आग खेत के साथ घरों कि तरफ बढ़ रही थी। घर मे धुँवा आने के बाद शिशु सिन्हा ने घर के आसपास देखा तो घर के पीछे आग कि लपटे उठ रही थी जिसका धुँवा घर मे आ रहा था। घटना कि सुचना शिशु सिन्हा ने घरघोड़ा तहसीलदार और सीएमओ को दी। घटना कि गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुँचे और तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता के साथ शिशु सिन्हा कि उपस्थिति मे नगर पंचायत के टैकर और शिशु सिन्हा के 2 टैकर से आग को बुझाने के 1 घण्टे कि कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाने मे सफलता मिली है।
कही न कही अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना होने कि संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था . फिलहाल किसी प्रकार कि बड़ी हानि सामने नहीं आई है वही आग पर काबू पा लिया गया है।