CG – राजधानी में कचरे की गाड़ी में मिला बच्चा, पत्र में बताई लाचारी, बोले -इस बच्चे को पाल लें, हमारे पास ना घर है और ना साधन…..

रायपुर। राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र में एक बच्चे को लावारिस हालत में पाया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह मासूम किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं, बल्कि एक कचरे की गाड़ी में पड़ा मिला।
पत्र में बताई लाचारी
बच्चे के पास से एक छोटा सा हाथ से लिखा पत्र भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था- “कृपया इस बच्चे को पाल लें, हमारे पास ना घर है और ना साधन।”
महिलाओं ने किया रेस्क्यू
स्थानीय महिलाओं ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और तुरंत कचरे की गाड़ी की ओर दौड़ीं। जब उन्होंने मासूम को देखा, तो वे सुन्न रह गईं। उन्होंने तत्काल बच्चे को गोद में लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपनी प्रोटेक्शन में लेकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंपे जाने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है।