CG – कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति-पत्नी की लाश बंद कमरे में मिली है। पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली है। जबकि पति का शव पंखे से लटकता मिला है। एक साथ दंपति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामला बलौदाबजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के जारा गांव का है। मृतकों की पहचान जगमोहन देवांगन (43) और जमुना बाई (40) के रूप में हुई है। मृतक पति पत्नी होटल व्यापारी थे। दोनों जगमोहन और जमुना गांव में होटल चलाते थे। इनके दो बेटे और एक बेटी है।
वहीँ, बुधवार की सुबह जगमोहन देवांगन और जमुना बाई संदिग्ध परिस्थतियों में लाश मिली है। बुधवार सुबह जब कमरे से काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई। तो बच्चों को शक हुआ तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोल देखा तो माता पिता की लाश कमरे में पड़ी हुई थी। माँ की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। जबकि पिता की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से हड़कंप मच गया इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है आशंका जताई जा रही है पति ने पहले पत्नी की ह्त्या की होगी फिर फांसी लगाकर जान देदी। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पायेगी।