छत्तीसगढ़

CG- चौथी के छात्र की मौत : छात्रावास में झाड़ी काटने के दौरान कटी पैर की नस, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, घटना पर उठे सवाल…..

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के जरहाडीह स्थित आदिवासी छात्रावास में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई है। मृतक छात्र की पहचान अभय कच्छप (उम्र लगभग 10 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, छात्रावास परिसर में सफाई और झाड़ी काटने का काम चल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्र पास ही खेल रहे थे। अभय भी उन्हीं में शामिल था। झाड़ी काटने के दौरान वह घायल हो गया और उसके पैर की नस कट गई। खून ज्यादा बहने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ने लगी।

घटना के बाद छात्रावास अधीक्षक ने तुरंत घायल छात्र को जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया। यहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही छात्र की हालत लगातार बिगड़ती रही और अंबिकापुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले ने और तूल तब पकड़ा जब यह सामने आया कि अधीक्षक छात्र के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए सीधे बलरामपुर ले आए। परिजनों और स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद शव को वापस जिला अस्पताल लाया गया, जहां अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बलरामपुर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

घटना पर उठे सवाल

इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन और अधीक्षक की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि आखिर छात्रावास परिसर में बच्चों के खेलते समय झाड़ी काटने जैसे काम क्यों कराए जा रहे थे? क्या सुरक्षा के उचित इंतजाम थे? इसके अलावा, बिना पोस्टमार्टम कराए शव को ले जाने के पीछे अधीक्षक का मकसद क्या था, यह भी जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button