छत्तीसगढ़

CG – फुलझर राज झेरिया यादव समाज का महासम्मेलन 3 दिसम्बर को छुईपाली में प्रस्तावित तैयारी में जुटे पदाधिकारी व समाज पढ़े पूरी ख़बर

0 माँ रूद्देश्वरी मंदिर,सिंघोड़ा में समाज की बैठक सम्पन्न कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उत्साह

महासमुंद//सरायपाली माँ रूद्देश्वरी मंदिर सिंघोड़ा में फुलझर राज झेरिया यादव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष जगतराम यादव ने की, जबकि संचालन बसना तहसील अध्यक्ष नरेंद्र यादव द्वारा किया गया

बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फुलझर राज झेरिया यादव समाज का भव्य महासम्मेलन आगामी 3 दिसम्बर 2025 को ग्राम छुईपाली में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन ग्राम छुईपाली में राधा कृष्ण मंदिर का पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न होगा

बैठक में समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने तन-मन-धन से सहयोग का संकल्प लिया। समाज के सभी वर्गों में इस आयोजन को लेकर गहरा उत्साह और एकजुटता का माहौल देखने को मिला

इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष जगतराम यादव ने कहा कि

हमारा उद्देश्य समाज को एकजुट कर शिक्षा, संस्कार और संगठन की दिशा में आगे बढ़ाना है। आगामी महासम्मेलन समाज की एकता, सामर्थ्य और गौरव का प्रतीक बनेगा

वहीं बसना तहसील अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि

छुईपाली में होने वाला राधा कृष्ण मंदिर का पूजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। समाज का हर सदस्य इस अवसर पर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे ऐतिहासिक बनाए

बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने महासम्मेलन और मंदिर पूजन कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया

Related Articles

Back to top button