CG – गजराज बने यमराज : युवक को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने की ये अपील……

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यक्ति को हाथियों ने पटक पटककर मार डाला। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने भी लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।
यह घटना करतला थाना क्षेत्र के करतला वन परिक्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रामपुर गांव के पास हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को पटक-पटककर और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति रामपुर गांव के पास गया था, तभी उसका सामना हाथियों के झुंड से हो गया। हाथियों ने उसे देखते ही उसपर हमला कर दिया और उसे अपने झुंड में खींचकर पटक-पटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र में घुम रहे हैं 17 हाथी
वहीं अधिकारियों का कहना है कि पिछले दो हफ्तों से करतला वन परिक्षेत्र में रामपुर गांव के आसपास 15 से 17 हाथी घुम रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह जंगल की ओर न जाएं।