CG – दीपावली पर जुए का जाल:ताश के पत्तों पर उड़ रही लाखों की बाजी पुलिस की चुप्पी पर उठ रहे सवाल पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//दीपावली के मौके पर पाली थाना क्षेत्र में जुए का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। ताश के पत्तों पर लाखों रुपये के दांव लग रहे हैं, जिसमें युवा वर्ग भी शामिल है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण जुआरियों के हौसले बुलंद हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार सहित जुआ संचालित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिस चेतावनी का असर पाली पुलिस पर होता नही दिखना सोचनीय पहलू है।
रोशनी और खुशियों का त्योहार दीपावली पर चहुंओर बाजार सज गए हैं। खरीदारों की भीड़ से बाजार में चहल- पहल है। इसके साथ ही दीपावली के माैके पर जगह- जगह जुए अड्डे भी गुलजार हो गए हैं। पाली थाना क्षेत्र के पोड़ी, नगोई और नुनेरा क्षेत्र भी जुए के रंग में रंग गए हैं। जहां ताश के पत्तों के साथ इस अवैध खेल में लाखों की बाजी लगाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पोड़ी में एक सख्स द्वारा लंबे समय से बावनपरी की महफ़िल सजाई जा रही है, जिसमे जिले सहित पड़ोसी जिले के जुआरी दांव लगाने पहुँच ही रहे है और जहां खाने- पीने की चीजें बकायदा मुहैया कराई जा रही है तो नगोई और नुनेरा में भी ताशपत्ती का खेल पूरे शबाब पर है। जहां स्थानीय युवाओं के साथ आसपास व बाहरी लोग हिस्सा ले रहे हैं। जिन जगहों पर प्रतिदिन लाखों रुपये हार- जीत में लग रहा है। स्थानीय खास लोगों को इन अड्डों की जानकारी है और पाली पुलिस भी इससे अनजान नहीं है। बावजूद इसके अब तक किसी भी कार्रवाई की खबर नहीं है। पुलिस की निष्क्रियता से जुआरियों के हौसले बुलंद हैं। दीपावली की आड़ में चल रहे इस अवैध कारोबार से कानून- व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस खेल का सबसे ज्यादा असर युवा वर्ग पर दिख रहा है। रातों- रात अमीर बनने की चाह में कई युवक अपनी मेहनत की कमाई दांव पर लगा रहे हैं, पर अंत में हाथ कुछ नहीं आता। इस पर रोक नहीं लगी तो कई परिवार दीपावली के बाद अंधेरे में डूब सकते हैं। गौरतलब है कि जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने स्पष्ट कहा है कि यदि किसी भी थाना- चौकी क्षेत्र में जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला, डीजल सहित किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि संचालित होता पाया गया तो संबंधित पुलिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी थाना- चौकी क्षेत्र में कोई भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस कप्तान के इस चेतावनी के बावजूद फिलहाल दीपावली की चमक के बीच पोड़ी, नगोई और नुनेरा इलाके में ताश के पत्तों की सरसराहट कानून व्यवस्था के लिए नई चुनौती बन गई है, जो पाली पुलिस की निष्क्रियता को दर्शा रहा है।